लखनऊ, अगस्त 22 -- राजधानी लखनऊ में मोहनलालगंज पुलिस ने चाट में भांग और गांजे की चटनी मिलाकर बेचने वाले तस्कर की गिरफ्तारी के बाद हफ्ते भर बाद राजा बेकरी के संचालक आशीष यादव को पकड़ा है। वह बेकरी की आड़ में गांजे की पुड़िया बेच रहा था। 500 वाली गांजे की पुड़िया खरीदने पर ग्राहकों को 50 रुपये की पेस्ट्री और हॉट डॉग और 1000 की पुड़िया लेने वालों को 100 रुपये का बेकरी आइटम मुफ्त में देता था। इस कारण उसकी खूब बिक्री होती थी। गांजा बिक्री के लिए उसने अपने कर्मचारियों को भी लगा रखा था। आशीष मोहनलालगंज के मरुई गांव का रहने वाला है। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल के मुताबिक क्षेत्र की दुकानों में गांजा बिक्री की सूचना पर एसीपी रजनीश वर्मा के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई थी। एसीपी ने सिसेंडी के पास स्थित राजा बेकरी में छापेमारी की। छापेम...