लखनऊ, दिसम्बर 12 -- विज्ञान के क्षेत्र में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। आंचलिक विज्ञान नगरी में शुक्रवार को साईंमैक्स फुलडोम डिजिटल स्पेस थिएटर का उद्घाटन पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने किया। उन्होंने विश्व स्तरीय शैक्षिक अनुभव देने वाले आंचलित विज्ञान नगरी के प्रयासों की सराहना की। इससे दर्शक अब साईमैक्स थिएटर में बैठकर समुद्री दुनिया को नजदीक से देख सकेंगे। कार्यक्रम में नवनिर्मित फुल-डोम डिजिटल सिस्टम पर फिल्म निंगालू प्रदर्शित की गई। जहां दर्शकों को निंगालू रीफ की समुद्री दुनिया की में गहराई का जीवंत और 360-डिग्री पानी के भीतर का दृश्य देखने का अनुभव मिला। एनबीआरआई की ओर से विकसित ऊर्ध्वाधर उद्यान का उद्घाटन निदेशक डॉ. अजीत कुमार शसानी ने किया। जो युवा छात्रों को प्रेरित करने के लिए समर्पित ...