लखनऊ, सितम्बर 15 -- जिले में महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। सोमवार को डीएम विशाख जी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में इस 'स्वस्थ नारी- सशक्त परिवार अभियान की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। यह अभियान 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक पूरे जिले में चलेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य, पोषण और गंभीर बीमारियों की रोकथाम के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। अभियान का उद्घाटन 17 सितंबर को मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे जिसमें सभी जिले ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे। लखनऊ में अभियान की शुरुआत केजीएमयू स्थित अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में होगी। यहां स्वास्थ्य विभाग के 48 और आईसीडीएस विभाग के 10 स्टॉल लगाए जाएंगे। केजीएमयू...