लखनऊ, दिसम्बर 25 -- निगोहां थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम लखनऊ-रायबरेली हाईवे पर एसयूवी की टक्कर से बाइक सवार एक मजदूर की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद हाईवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। निगोहां के टिकरा गांव निवासी कुलदीप (25) मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। गुरुवार को वह बाइक से किसी काम से निगोहां गया था। वहां से शाम को घर लौट रहा था। लखनऊ-रायबरेली हाईवे पर जब वह हरवंश खेड़ा मोड़ पर मुड़ने लगा तभी रायबरेली से लखनऊ की ओर तेज रफ्तार से आ रहे एसयूवी ने बाइक को टक्कर मार दिया। टक्कर तेज थी, जिसके चलते बाइक सवार उछलकर डिवाइडर से जा टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया। एसयूवी डिवाइडर पर लगे इंडिकेटर बोर्ड को तोड़ते हुए दूसरी लेन में जा पहुंची। निगोहां पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। वहां डॉक्टर ने जांच के ...