लखनऊ, सितम्बर 12 -- मानसून की ट्रफ लाइन दक्षिण से खिसकर उत्तर की ओर केन्द्रित हो गई है। नतीजतन तराई वाले पूर्व और पश्चिम के इलाकों में तो बारिश बढ़ गई लेकिन शेष हिस्सों में सूखा है। इसके बावजूद हवा में नमी ज्यादा है। नतीजतन शहर के लोगों को उमस और गर्मी ने बेहाल रखा। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार फिलहाल अगले दो दिन अच्छी बारिश के आसार नहीं हैं। बादलों की आवाजाही के बीच कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की फुहार पड़ सकती है। आमतौर पर दिन में आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान है। ऐसे में अगले दो दिन तापमान में थोड़ी और बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल ऐसी कोई मौसमी परिस्थिति नहीं दिख रही है जिससे लखनऊ और आसपास के इलाकों में मध्यम या उससे अधिक वर्षा हो। गुरुवार को सुबह हल्की बदली रही फिर धूप निकाल आई। शाम तक बादलों की आवाजाही के बीच धूप-छांव का सिलसिला च...