प्रयागराज, अक्टूबर 30 -- उच्च शिक्षा निदेशक का कैंप कार्यालय लखनऊ में शुरू करने की कवायद एक बार शुरू हो गई है। शासन के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी ने उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज को गुरुवार को निर्देशित किया है कि विभागीय समीक्षा बैठक और शासन स्तर पर विचार के बाद प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाने के उद्देश्य से, उच्च शिक्षा निदेशालय का एक कैंप कार्यालय लखनऊ में स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इससे शासकीय कार्यों का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित होगा। विशेष सचिव ने उच्च शिक्षा निदेशालय का कैम्प कार्यालय लखनऊ में खोलने एवं अग्रिम आदेशों तक उक्त कैम्प कार्यालय का संचालन नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय लतीफनगर, सरोजनीनगर लखनऊ से करने के लिए तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। शासन का पत्र मिलने के साथ ही कर्मचार...