लखनऊ, अगस्त 26 -- यूपी के लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां गोमतीनगर के विरामखंड में रहने वाले 42 साल के इंजीनियर अतुल तिवारी ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली। उनका शव घर की पहली मंजिल पर पड़ा मिला। जानकारी के मुताबिक शव तीन से चार दिन पुराना है। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। ये मामला गोमती नगर के विरामखंड का है। पुलिस के अनुसार मृतक का पत्नी से विवाद चल रहा था। इसी तनाव के बीच उन्होंने यह कदम उठाया। अतुल की मां घर के भूतल पर रहती थीं। जब घर से तेज दुर्गंध आने लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया। अतुल, प्रतापगढ़ की रानीगंज सीट से पूर्व विधायक धीरज ओझा के भांजे बताए जा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जा...