लखनऊ, जुलाई 9 -- शहर में घूमने वाले आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए सूरत की तर्ज पर एआई कैमरा का इस्तेमाल होगा। इसके अलावा नगर निगम कुत्तों के लिए शेल्टर होम बनाने की तैयारी कर रहा है। गुरुग्राम में तीन-चार जुलाई को राष्ट्र निर्माण में शहरी स्थानीय निकायों की भूमिका विषय पर आयोजित सम्मेलन में शामिल होने के बाद लखनऊ लौटीं महापौर सुषमा खर्कवाल ने बुधवार को निगम मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सूरत में आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कैमरों का इस्तेमाल किया जाता है। इस तर्ज पर लखनऊ में भी आवारा जानवरों को पकड़ने का प्रयोग किया जाएगा। महापौर ने कहा कि लखनऊ में कुत्तों के हमलों की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं, जिससे लोगों में भय और असुरक्षा की भावना है। इसको देखते हुए न...