लखनऊ, जनवरी 26 -- लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के तेलीबाग में असामाजिक तत्वों ने एक दुकान में आग लगा दी, जिससे दो तख्त जलकर राख हो गए। घटना रविवार देर रात हुई, जब दुकानदार भुर्री खाना खाने के लिए गया हुआ था। भुर्री ने बताया कि वह नारियल पानी की दुकान चलाता है और रात को वहीं सो जाता है। जब वह लौटा तो देखा कि दुकान में आग लगी हुई है। उसने आसपास के दुकानों और घरों में गुहार लगाई, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस चौकी मात्र 500 मीटर दूर है, लेकिन उन्हें घटना की जानकारी नहीं दी गई। फायर स्टेशन को भी सूचित नहीं किया गया। घटना के समय कोई पुलिसकर्मी गश्त पर नहीं था। गनीमत रही कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन एक वैगनआर कार पास में ही खड़ी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

हिंद...