वरिष्ठ संवाददाता, जून 15 -- यूपी में कोरोना के मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। राजधानी लखनऊ में अब तक 29 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें से 11 मरीज वायरस को मात दे चुके हैं। 18 मरीज सक्रिय हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दावा है कि होम आईसोलेशन मरीजों की सेहत की निगरानी की जा रही है। उधर, दैनिक जन-जीवन में इस बार कोरोना को लेकर कोई बड़ी चिंता नहीं देखी जा रही है। जानकार बता रहे हैं कि कोरोना वायरस को लेकर बहुत डरने की जरूरत नहीं है। हालांकि वे यह भी कह रहे हैं कि सभी लोगों के लिए जरूरी है कि वे खास तौर पर एहतियात बरतें। खासतौर पर कैंसर, लिवर, किडनी, फेफड़ा, दिल, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, एचआईवी समेत दूसरी गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। इस बार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज 5 से 6 दिनों में ठीक हो रहे ह...