सहारनपुर, सितम्बर 12 -- बसपा की मंडलीय समीक्षा बैठक में लखनऊ रैली की तैयारियों पर मंथन करते हुए नेशनल कोर्डिनेटर रणधीर सिंह बेनीवाल ने लखनऊ महारैली को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया। देहरादून चौक स्थित बहुजन समाज पार्टी के मंडल कार्यालय में हुई मंडलीय समीक्षा बैठक का शुभारंभ भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर एंव बामसेफ और बसपा पार्टी की नीव रखने वाले मान्यवर काशीराम की तस्वीर पर फूल माला अर्पण कर किया गया। समीक्षा बैठक में बोलते हुए नेशनल कॉर्डिंनेटर रणधीर सिंह बेनीवाल ने आने वाली 9 अक्टूबर को काशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में होने वाली बसपा पार्टी की महारैली को सफल बनाने का आह्वान करते हुए पार्टी सुप्रीमो बहन मायावती द्वारा दिए गए दिशानिर्देशो की जानकारी दी और जोर देकर कहा कि जिस प्रकार से 2007 में हमने पूर्ण बहुमत की सरकार बन...