लखनऊ, सितम्बर 22 -- सरोजनी नगर द्वितीय वार्ड के अलीनगर सुनहरा में लंबे समय से अधूरा पड़ा नाला अब बनेगा। नगर निगम ने आखिरकार यहां नाले के निर्माण के लिए बजट स्वीकृत कर टेंडर जारी कर दिया है। इस नाले के निर्माण से हजारों लोगों को जल भराव की समस्या से मुक्ति मिलेगी। हिन्दुस्तान ने दो महीने पहले अपने बोले लखनऊ अभियान के तहत अलीनगर सुनहरा की बदहाल सड़क और अधूरे नाले की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर छपने के बाद नगर आयुक्त गौरव कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया था। अब नगर निगम ने बजट जारी कर सड़क और नाले के निर्माण की औपचारिक मंजूरी भी दे दी है। जल्दी ही नाले का निर्माण शुरू हो जाएगा। इसका टेंडर तीन हिस्सों में कराया गया है। नाले का यहां होगा काम - यादव तिराहे से रामकिशोर शर्मा के घर होते हुए शिव मंदिर...