लखनऊ, जून 13 -- भवानीगंज में सात महीने से बंद पड़ा नलकूप आज चालू हो गया। जल कल के अधिशासी अभियंता और अवर अभियंता विक्रम ने बुधवार को मौके पर पहुंचकर नलकूप चालू कराया। बिजली का कनेक्शन कटे होने की वजह से नलकूप बंद पड़ा था। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के विशेष अभियान 'बोले लखनऊ में भावनीगंज की समस्या को उठाया गया था। 'पुरानी जगहों की समस्याएं दूर नहीं हुईं, नए मोहल्लों में भी गंदा पानी संकट शीर्षक से छपी खबर के बाद जलकल के अधिकारी हरकत में आए। क्षेत्रीय पार्षद के पति व प्रतिनिधि संतोष राय ने बताया की वह कई बार जलकल को इसकी जानकारी दे चुके थे। इसके बावजूद कनेक्शन नहीं कराया जा रहा था। हिंदुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद आज नलकूप का कनेक्शन कराया गया। अब नलकूप चलने लगा है। उन्होंने बताया कि इससे भवानीगंज वार्ड के कई इलाकों की पेयजल की समस...