लखनऊ, दिसम्बर 25 -- काकोरी,संवाददाता। काकोरी थाना इलाके के पानखेड़ा गांव में बुधवार रात प्रॉपर्टी डीलर के मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे रूपये और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए गए। प्रॉपर्टी डीलर को मकान में चोरी की सूचना पड़ोसी ने दी। पड़ोसी ने पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पानखेड़ा निवासी धनंजय सिंह प्रॉपर्टी डीलर हैं और मकान में अकेले रहते हैं। उनका परिवार बिहार के गोपालगंज में रहता है। बुधवार को वह फतेहपुर बस का ट्रांसफर कराने गए थे। इसी दौरान रात लगभग दो बजे बंद मकान की दीवार फांदकर घुसे अज्ञात चोरों ने मुख्य दरवाजे के ताला तोड़ा और अलमारी में रखे 1 लाख 85 हजार की नकदी समेत लगभग 18 लाख के जेवर चोरी कर लिए। चोरों ने भागते समय सीसीटीवी का डीवीआर निकाल लिया। इंस्पेक्टर सत...