नई दिल्ली, जुलाई 15 -- लखनऊ पब्लिक स्कूल (सी.पी. सिंह फाउंडेशन) के तत्वावधान में 'मेधावी छात्र सम्मान समारोह - 2025' का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा में 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के साथ-साथ आईआईटी-जेईई और नीट परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। यह समारोह स्कूल की सेक्टर-I शाखा स्थित सी.पी. सिंह मेमोरियल ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य एवं सलाहकार अजय पंत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 'अतिथि देवो भवः' की परंपरा का निर्वहन करते हुए स्कूल के प्रबंधक लोकेश सिंह एवं लखनऊ पब्लिक ग्रुप ऑफ स्कूल्स की निदेशक रश्मि पाठक ने मुख्य अतिथि को पौधा भेंट कर स्वागत किया।विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम क...