लखनऊ, दिसम्बर 25 -- लखनऊ,संवाददाता। पारा थाना इलाके में दिव्यांग दो सगी बहनों ने फिनायल पी कर आत्महत्या कर ली। कुत्ते के लंबे समय से बीमार रहने के कारण दोनों परेशान चल रहीं थीं। गुरुवार को दोनों सामान लेने का कह कर निकली, इसी दौरान उन्होंने फिनायल पी लिया। परिवार वालों को जब मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने एक को मृत लाया घोषित कर दिया। दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई। दौड़ा पारा निवासी राधा सिंह (24) और जिया सिंह (22) लंबे समय से मानसिक समस्या से जूझ रही थीं। दोनों एक दूसरी की हरकतों की नकल उतारा करती थीं। जो एक करती थी वहीं दूसरी बहन करती थी। वर्ष 2014 से नियमित रूप से उनका उपचार चल रहा था। परिजनों के अनुसार दोनों बहनें को घर में पाले गए कुत्ते अत्याधिक लगाव था। कुत्ता लंबे समय से बीमार चल रहा...