लखनऊ, दिसम्बर 25 -- लखनऊ। बुधवार सुबह करीब नौ बजे बंथरा थाना क्षेत्र स्थित हिंदुस्तान एकेडमी के पास हुई दुर्घटना में घायल छात्र की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। सरोजनीनगर के पिपरसण्ड गांव निवासी किसान धीरज शुक्ला का 19 वर्षीय बेटा सक्षम शुक्ला अपनी कार से उन्नाव जिले के नवाबगंज स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी परीक्षा देने जा रहा था। हिंदुस्तान एकेडमी के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने उसकी स्विफ्ट कार को सामने से टक्कर मार दी, जिसमें सक्षम शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे के बाद पुलिस ने उसे तत्काल ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां गुरुवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।परिवार में पिता के अलावा मां लक्ष्मी और छोटी बहन छवि है। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...