लखनऊ, दिसम्बर 21 -- लखनऊ से लंबी दूरी करने वालों पर 26 दिसंबर से बोझ बढ़ेगा। लखनऊ से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में अधिकतम किराया 10 से 15 रुपये, मुंबई का 25 से 30 रुपये तक, जम्मूतवी का 22 से 25 रुपये व चंडीगढ़ का किराया 11 से 13 रुपये तक बढ़ेगा। लखनऊ से दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल की फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी व स्लीपर का किराया अभी क्रमश: 1970 रुपये, 1180 रुपये, 845 रुपये, 758 रुपये व 330 रुपये है। यह 26 दिसंबर से बढ़कर 1980, 1190, 855, 795 व 340 रुपये होने की संभावना है। शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार व एग्जिक्यूटिव क्लास का किराया अभी 2165 व 1405 रुपये है। यह 2176 रुपये व 1416 रुपये हो जाएगा। इसके अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, दक्षिण भारत, असोम आदि जाने वाली ट्रेनों के किराए भी बढ़ेंगे। 30 रुपये तक महंगी होगी पुष्पक स...