लखनऊ, अगस्त 25 -- लखनऊ। रेलवे के स्वास्थ्य कर्मियों ने लखनऊ जंक्शन और ऐशबाग स्टेशन सहित रेलवे कॉलोनियों में स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता से संबंधित स्लोगन, पोस्टरों और बैनरों के साथ स्वच्छता जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को जागरुक किया। रैली में "स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत" और "आओ, भारतीय रेलवे को स्वच्छ बनाने के लिए एक कदम और बढ़ें" स्लोगन लिखे बैनर लिए हुए स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए। स्टेशन पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन कर यात्रियों को भी जागरुक किया गया। स्टेशन परिसरों में नालियों की सफाई की गई। ट्रेनों में पेस्ट कन्ट्रोल पर बल दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...