लखनऊ, जनवरी 22 -- पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अंतर्गत गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। रेलवे प्रशासन बभनान-परसा तिवारी-स्वामी नारायण छपिया स्टेशनों के बीच ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग के कार्य के लिए 23 और 24 जनवरी को मेगा ब्लॉक लेगा। इसके चलते लखनऊ से जुड़ी कई प्रमुख ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। सिगनलिंग कार्य के कारण लखनऊ-गोरखपुर मुख्य मार्ग के बजाय कई ट्रेनों को गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाया जाएगा। इनमें गाड़ी संख्या 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (23 जनवरी), गाड़ी संख्या 02563/02564 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी (23 जनवरी), गाड़ी संख्या 12557/12558 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार सप्त क्रांति एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस और 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्र...