लखनऊ, सितम्बर 12 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी करेंगे उद्घाटन लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय ने कौशल महोत्सव के तीसरे संस्करण की घोषणा की। यह महोत्सव 16 और 17 सितंबर को कॉल्विन तालुकदार्स कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। आयोजन में उद्यमशीलता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं शिक्षा मंत्रालय के राज्य मंत्री जयंत चौधरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने कहा कि लखनऊ में कौशल महोत्सव का तीसरा संस्करण मंत्रालय की उस प्रतिबद्धता का प्रमाण है जो युवाओं के लिए कौशल और अवसरों को जोड़ेगी। हमारा मिशन है कि हर युवा को सीखने, कमाने और उभरने का अवसर मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस के मौके पर कौशल महोत...