लखनऊ, सितम्बर 3 -- लखनऊ के दिव्यांगजनों के लिए खुशखबरी है। शहर को जल्द ही एक आधुनिक दिव्यांग पार्क मिलने वाला है, जिसका काम अक्तूबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने बुधवार को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बन रहे इस पार्क का निरीक्षण किया और अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने मौके पर चल रहे सिविल कार्य का जायजा लिया। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि पार्क का 70 फीसदी सिविल कार्य पूरा हो चुका है। इस पर कमिश्नर ने निर्देश दिया कि गुणवत्ता और मानकों का विशेष ध्यान रखते हुए बाकी बचे काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने साफ कहा कि इस काम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डॉ. जैकब ने पार्क के अंतिम चरण में हो रहे कार्यों को बेहतर बनाने पर जोर दिया और अधिकारियों से कहा कि श्...