लखनऊ, जनवरी 28 -- लखनऊ, संवादाता। घरेलू क्रिकेट में निरंतर दमदार प्रदर्शन कर रहे इंडियन इलेवन के हरफनमौला खिलाड़ी सुब्रत तिवारी ने अपने करियर की बड़ी छलांग लगाई है। दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ ब्रेक गेंदबाज सुब्रत का चयन उत्तर प्रदेश अंडर-23 (कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी) टीम में किया गया है, जिससे उनकी प्रतिभा को राज्य स्तर पर नई पहचान मिली है। सुब्रत तिवारी के लिए यह उपलब्धि दोहरी खुशी लेकर आई है। इसके साथ ही भारतीय रेलवे, गुवाहाटी में खेल कोटे के तहत सुब्रत को नियुक्ति भी मिली है। इंडियन इलेवन के प्रशिक्षक और खिलाड़ियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। उम्मीद है कि सुब्रत आने वाले समय में उत्तर प्रदेश क्रिकेट के लिए अहम योगदान देंगे। दिलचस्प संयोग यह रहा कि सुब्रत को चयन और रेलवे जॉब की सूचना बीबीडी बी डिवीजन लीग के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान मैद...