लखनऊ, सितम्बर 17 -- लखनऊ के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय में बुधवार को विश्वकर्मा पूजा को लेकर भारी बवाल हुआ। छात्रों के दो गुट आमने सामने अए गए और देखते ही देखते उनमें मारपीट शुरू हो गई। दोनों के बीच लाठी डंडे चले। इसमें तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों के समर्थन में आए सहयोगी छात्र प्रशासनिक भवन के बाहर धरने पर बैठ गए। घायल छात्र वीसी ऑफिस में घुस गए और दोषियों पर तत्काल एक्शन की मांग की। घायल छात्रों ने कुलपति को पूरी घटना की जानकारी दी। कुछ देर बाद सुरक्षाकर्मियों के साथ कुलपति चले गए। विवि में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग की ओर से बुधवार को विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। छात्रों का एक गुट कार्यक्रम के विरोध में धरने पर बैठ गया...