लखनऊ, जनवरी 23 -- केजीएमयू प्रशासन ने परिसर में बनीं पांच मजारों को हटाने की तैयारी कर ली है। शुक्रवार को पांचों मजारों की दीवारों पर नोटिस चस्पा कर हटाने के लिए 15 दिन की मोहलत दी है। इससे परिसर में हलचल बढ़ गई है। करीब डेढ़ साल पहले केजीएमयू परिसर में अवैध कब्जों और मजारों को हटाने के लिए कमेटी गठित की गई थी। इसका नोडल डीन डॉ. केके सिंह को बनाया गया था। अवैध कब्जे और मजारों का सर्वे कराया गया था। उस वक्त नेत्र रोग विभाग के बगल की जमीन खाली कराई। वहां मजार हटाने की कवायद की गई तो बखेड़ा खड़ा हो गया। तबसे कार्रवाई ठप थी। अब धर्मान्तरण प्रयास प्रकरण के बाद मजारों के मामले ने भी तूल पकड़ लिया है। केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर, रेस्पिरेटरी मेडिसिन, क्वीनमेरी, नेत्र रोग विभाग के पीछे मजारें हैं। इसके अलावा परिसर में कई अन्य स्थानों पर भी मजारें हैं। ...