रायबरेली, जनवरी 23 -- महराजगंज, संवाददाता। बसंत पंचमी पर ओरीदास मंदिर मेले में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रदेश के कई जनपदों से आए पहलवानों ने भाग लिया। पहलवानों ने दांव पेंच आजमाये और अपने विरोधियों को पटखनी दी। दंगल में लखनऊ कैंट के कमांडो पहलवान ने कानपुर के कुलदीप पहलवान को हराकर फाइनल कुश्ती का खिताब जीता। इसके पहले गैर जनपदों व क्षेत्रीय पहलवानों के बीच दर्जनों कुश्तियां हुई। जिसमें लखनऊ के सचिन, मोहित व चंदन आदि का बेहतर प्रदर्शन रहा। दंगल में विजेता और उपविजेता पहलवानों को आयोजक समीर सिंह उर्फ आशू सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरेश कुमार ने भी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर पुरस्कार दिए। वहीं बसंत पंचमी पर मंदिर में करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने मत्था टेका। वहीं एस डी एम गौतम सिं...