बरेली, दिसम्बर 29 -- मीरगंज। लखनऊ से आई टीम ने देहात क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। लखनऊ से आई टीम के डॉ. चंदन और डॉ. गौरव सक्सेना को रविवार को सीएचसी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर आनंदपुर, हुरहुरी और जाम का निरीक्षण किया। टीम ने पीएचसी पर स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखी। निरीक्षण के समय पीएचसी पर आरोग्य मेला चल रहे थे। इस दौरान सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वैभव राठौर, डॉ. रोहन दिवाकर, डॉ. विपुल कुमार, डॉ. सतेंद्र सिंह, खेम सिंह रावत, विनय पाल सिंह, हेमलता, संदीप कटियार, प्रेमपाल गौतम, मोहित कुमार आदि मौजूद रहे। फोटो संख्या 02

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...