नई दिल्ली, मई 29 -- लखनऊ का कबाब पराठा फूडी लोगों की पहली पसंद है। खासतौर पर वेज कबाब पराठा के शौकीन लखनऊ में हर जगह मिल जाएंगे। लेकिन बिना लखनऊ गए ही इन टेस्टी कबाब पराठे का स्वाद चखना है तो इसे घर में बनाने की रेसिपी सीख लें। जो बच्चों से लेकर बड़ों को जरूर पसंद आएगी और साथ ही कुछ नया बनाने में मजा भी आएगा। तो नोट कर लें वेज कबाब पराठा की रेसिपी।वेज कबाब बनाने की सामग्री राजमा एक कप काले चने एक चौथाई कप सफेद चना आधा कप नमक स्वादानुसार भुना बेसन तीन चौथाई कप गरम मसाला आधा चम्मच अमचूर पाउडर कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर काली मिर्च पाउडर आधा चम्मच काला नमक आधा चम्मच हरी मिर्च का पेस्ट एक चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट एक चम्मच भुना जीरा एक चम्मच तेल तीन से चार चम्मचवेज कबाब बनाने की रेसिपी -सबसे पहले सफेद और काले चने के साथ राजमा को रातभर के लि भिगोक...