लखनऊ। शुभ्रांशु शेखर, जुलाई 7 -- लखनऊ-कानपुर हाईवे पर तीन स्थानों पर फ्लाईओवर और दो स्थानों पर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) बनाए जाएंगे। इस निर्माण से हाईवे पर हादसे और जाम पर लगाम लगेगी। साथ ही वाहनों की गति भी बढ़ेगी, जिससे लखनऊ से कानपुर पहुंचने में समय भी कम लगेगा। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर पांच ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए थे, जिसमें नवाबगंज, दही चौकी, त्रिभुवन खेड़ा, आशाखेड़ा और चमरौली है। इनमें से प्रत्येक स्थानों पर तीन सालों में 10 से अधिक सड़क हादसे हो चुके हैं, जिसमें कइयों की जान भी जा चुकी है। इन ब्लैक स्पॉट को खत्म करने के लिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी (एनएचआई) ने दक्षिण भारत की एक कंपनी से सर्वे कराया था। सर्वे के बाद कंपनी ने नवाबगंज, दही चौकी और त्रिभुवन खेड़ा पर फ्लाईओवर और आशाखेड़ा व चमरौली में एफओबी बनाने का सुझाव दिया। जिस पर अमल करते हु...