जमशेदपुर, अगस्त 26 -- जमशेदपुर। गोलमुरी निवासी संजय कुमार सिंह की मोबाइल 23 अगस्त को पटना स्टेशन पर बिलासपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस से चोरी हो गई। वे टाटानगर आने के लिए कोच में आराम कर रहे थे। उन्होंने टाटानगर रेल थाना में अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराया। इधर, मुरादाबाद से जमशेदपुर आने के दौरान रश्मि गुप्ता की पर्स समेत रुपये व मोबाइल 22 अगस्त को चोरी होने का मामला टाटानगर रेल थाने में दर्ज हुआ है। रेल पुलिस ने सोमवार को दोनों यात्रियों के एफआईआर को कार्रवाई के लिए लखनऊ और पटना की जीआरपी में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...