बाराबंकी, जनवरी 14 -- बाराबंकी। राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ-अयोध्या पर 21 स्थानों पर स्ट्रीट लाइटों लगे करीब सात माह बीत गए हैं। अब तक पावरकार्पोरेशन ने 19 स्थानों पर बिजली का कनेक्शन देकर उक्त स्थानों पर स्ट्रीट लाइटों को प्रकाशमान कराने का दावा जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक कर दिया। लेकिन हिन्दुस्तान ने इसकी मंगलवार देर शाम पड़ताल कराई थी, जिसमें अधिकांश स्थानों पर हाइवे अंधेरे में डूबा नजर आया। दोनों विभाग एक दूसरे की जवाबदेही तय करते रहे। बुधवार को डीएम ने अधिकारियेां को जांच कराने के निर्देश दिए। दो स्थानों पर कनेक्शन के लिए एनएचआई ने मंगलवार को बजट दिया है। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक मंगलवार को लोकसभागार में हुई थी। बैठक में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, बिलिंग प्रणाली, सुरक्षा मानकों एवं राष्ट्रीय ...