लखनऊ, दिसम्बर 25 -- लखनऊ, संवाददाता। बंथरा थाना क्षेत्र के गुरुवार को शिवपुरा अंबेडकर नगर में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। वह पेशे से ट्रक चालक था। एक दिन पहले ही उसको बेटी हुई है। परिजनों के अनुसार 25 वर्षीय गोविंद पुत्र रामनरेश, निवासी थाना पिपरी का रहने वाला था। वह ट्रक चलाता था। किसी काम से बंथरा आया हुआ था। वह अस्पताल जा रहा था, तभी रास्ते में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। गोविंद ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मौक़े पर पहुंची बंथरा पुलिस ने शव के कपड़ों की तलाशी के दौरान मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान की गई। परिजनों को सूचना दी। गोविंद की मौत से महज एक दिन पहले ही उसकी बेटी की का जन्म हुआ था। परिवार में खुशी का माहौल मातम में बदल गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसीटी...