लखनऊ, दिसम्बर 26 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता वर्ष 2017 में सीएसआईआर ने सुगंधित फसलों की खेती, प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन के जरिए ऐरोमा मिशन की शुरुआत हुई। जहां ग्रामीण सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए सुगंध मिशन की शुरुआत में इस पहल से किसानों को आय में वृद्धि के रूप में काफी लाभ हुआ है और सुगंध उद्योग को गुणवत्तापूर्ण कच्चे माल की आपूर्ति करके आत्मनिर्भरता (आत्मनिर्भरता) में योगदान दिया है। इस मिशन से बीते आठ वर्ष में 20 हजार के करीब महिलाओं की आय दो से तीन गुनी बढ़ी। लगातार सुगंधित आयल उत्पादन से महिलाएं जुड़ी हैं। इस मिशन की सफलता के बाद 23 दिसम्बर को दिल्ली में राष्ट्रपति ने विज्ञान भवन में राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार से सीमैप के टीम को नवाजा गया। सीमैप के निदेशक डा. प्रबोध त्रिवेदी ने बताया कि सीएसआईआर सुगंध मिशन एक बहु-संस्थागत परियोजना ह...