लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 19 -- संसारपुर। कस्बा संसारपुर में नेशनल हाइवे 730 पर मास्टर एजुकेशनल डिग्री कॉलेज के पास बुधवार रात करीब दो बजे सिंधौली जिला सीतापुर से लिप्टिस की लकड़ी भरकर सितारगंज जा रही एक डीसीएम सामने से ओवरटेक कर रहे वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। डीसीएम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। डीसीएम चालक देशराज निवासी त्रावणी करनाल हरियाणा ने डीसीएम से कूद कर अपनी जान बचाई। चालक ने बताया कि रात करीब 2 बजे कोहरा अधिक था। इसलिए वह कम स्पीड में जा रहे थे। तभी सामने से एक वाहन में ओवरटेक कर दिया जिसे बचाने के चक्कर मे उनकी डीसीएम का पहिया सड़क के नीचे उतर गया और पूरी डीसीएम पलट गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की कोई जानमाल की घटना नही हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...