महोबा, अक्टूबर 10 -- खन्ना, संवाददाता। बारिश के बाद पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों के द्वारा लकड़ी के पुल से जान जोखिम में डालकर यात्रा करने का मामला सुर्खियां बना तो विभाग की नींद टूट गई। डीएम ने मामले में नाराजगी जाहिर की तो अधिकारियों ने आनन फानन में लकड़ी के पुल से यात्रा पर रोक लगा दी। एडीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था कराने के निर्देश दिए है। डीएम की सख्ती के बाद मौके पर पहुंची टीम ने सर्व कर काम शुरु करा दिया है। बता दें कि थाना क्षेत्र के सिरसी कलां गांव में मटौंध को जोड़ने वाली सड़क में बरसात के कारण पुलिया बह गई थी। विभाग ने न सुनी तो ग्रामीणों ने लकड़ी का पुल बनाकर आवागमन शुरु कर दिया। लकड़ी के पुल से आवागमन में लोगों को जान जोखिम में डालकर यात्रा करना मजबूरी बना हआ था। स्कूली बच्चों से ल...