हमीरपुर, जनवरी 9 -- राठ, संवाददाता। जलालपुर थाना के उपरहंका क्षेत्र के मुहम्मदपुर में चोरी छिपे लकड़ी काटने वालों को रोकने पर उन्होंने अभद्रता करते हुए धमकाया। जिसके बाद वन दरोगा ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उपरहंका बीट प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम पांच बजे उपरहंका बीट क्षेत्र के मुहम्मदपुर वन ब्लाक में गश्त कर रहा था। गश्त के दौरान वन सीमा पर कुछ व्यक्ति द्वारा सुरक्षा खाई में लगे वृक्षों की कटान कराई जा रही थी। मौके पर दो ट्रैक्टर-ट्राली में लकड़ी लोड कराई जा रही थी। जब उसने व टीम ने लकड़ी कटान करने से रोका तो वहां मौजूद जयपाल पुत्र बृजलाल, मिट्ठू पुत्र रामदास निवासी गण ममना, रविन्द्र पुत्र भूपेंद्र राजपूत निवासी पुरैनी, परवेज पुत्र बच्चा निवासी बड़ा चौराहा मौदहा और चार अज्ञात लोग गाली गलौज कर मारने की धमकी दी। मौके ...