बलरामपुर, जून 10 -- रेहराबाजार, संवाददाता। थाना रेहरा बाजार क्षेत्र के ग्राम सभा ग्वालियर ग्रिंट अंतर्गत मजरा काली तिवारी पुरवा में अवैध रूप से काटे गए हरे साखू पेड़ की लकड़ी जब्त करते हुए पुलिस ने एक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम ने मौके से छह प्रतिबंधित साखू लकड़ी के बोटे बरामद किया है। थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई। एसआई समर बहादुर सिंह व एसआई गुलाब चंद्र यादव की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी उमाशंकर तिवारी के खेत से प्रतिबंधित हरा साखू पेड़ काटकर लकड़ी तैयार की थी। बरामद लकड़ी को थाने लाकर उत्तर प्रदेश ग्रामीण एवं पर्वतीय वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...