रुडकी, नवम्बर 23 -- कोतवाली पुलिस की टीम ने रविवार को घर-घर जाकर बाहरी लोगों का सत्यापन किया। एसएसआई लोकपाल सिंह परमार ने बताया कि लक्सर में होटल ढाबे रेस्टोरेंट व अन्य संस्थाओं पर काम कर रहे बाहरी लोगों की जांच की गई है। इस दौरान टीम ने मौके पर कुल 117 लोगों का ऑनलाइन सत्यापन किया है। साथ ही 81 पुलिस एक्ट के तहत 18 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उनसे 4500 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है। इनके अलावा किराएदारों का सत्यापन न कराने वाले तीन मकान मालिकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई कोर्ट को भेजी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...