सोनभद्र, जनवरी 14 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में धान खरीद का लक्ष्य पूरा होते ही करीब डेढ़ माह पहले ही खरीद बंद कर दी गई है। इसको लेकर एक बार फिर व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। धान खरीद बंद होने से हजारों किसान खुले आसमान के नीचे क्रय केंद्रों पर ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भटकने को मजबूर हैं। एक नवंबर से 28 फरवरी तक चलने वाली धान खरीद प्रक्रिया लक्ष्य पूरा होने के साथ ही अचानक रोक दी गई, जिससे किसानों में भारी नाराजगी है। जिले को इस वर्ष धान खरीद के लिए एक लाख तीन हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य दिया गया था। लक्ष्य पूरा होते ही न केवल खरीद प्रक्रिया रोक दी गई, बल्कि धान खरीद से जुड़ी वेबसाइट को भी शासन की तरफ से ब्लॉक कर दिया गया। इसका सीधा असर उन किसानों पर पड़ा है, जिन्होंने समय रहते पंजीकरण तो करा लिया, लेकिन उनकी फसल की खरीद नहीं हो सकी। जिले में ...