मैनपुरी, अक्टूबर 7 -- लक्ष्य शिक्षा एवं राहत फाउंडेशन मैनपुरी की बैठक आदर्श नगर भोगांव में पूर्व प्रवक्ता आरसी वर्मा के आवास पर बैठक हुई। वर्चुअल बैठक में संगठन की प्रगति, सदस्यता अभियान और आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला महामंत्री शरद वर्मा ने बताया कि सदस्यता अभियान का लक्ष्य 500 सदस्यों का रखा गया है। जिसमें अब तक लगभग 200 सदस्य जोड़े जा चुके हैं। शेष लक्ष्य को 17 अक्तूबर तक पूरा करने का संकल्प लिया गया है। डॉ. देवेश राजपूत ने कहा कि संगठन की कार्यकारिणी को और अधिक सशक्त बनाने के लिए शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जाएगा। जिससे कार्य में पारदर्शिता और प्रभाव शीलता बढ़ेगी। देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि संगठन शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत है और जल्द ही जनपद में दो नए कोचिंग केंद्र तथा एक पुस्तकालय की स्था...