दरभंगा, दिसम्बर 23 -- दरभंगा, फूलों के शहर में लोगों को सैर कराने के लिए उत्तरी बिहार उद्यान समिति, दरभंगा फिर से तैयारी में जुट गई है। लालबाग में प्रधान डाकघर के सामने स्थित लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी में इस साल भी फूलों की बगिया महकेगी। समिति की ओर से यहां 31 दिसंबर और एक जनवरी को 33वीं पुष्प प्रदर्शनी सह आनंद मेले का आयोजन किया जा रहा है। समिति की अध्यक्ष डॉ. लता खेतान ने कहा कि आगामी 28 और 29 दिसंबर को लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी में पौधों का संकलन किया जाएगा। उन्होंने इसमें भाग लेने की शहर के लोगों से अपील भी की। कहा कि इसमें कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। 28 तारीख को बड़े पौधे और 29 तारीख को सभी प्रकार के पौधे लाइब्रेरी परिसर में एकत्रित किए जाएंगे। 30 दिसंबर को कट फ्लावर, माला, टेबल डेकोरेशन, बुके और अन्य प्रदर्शनी के लायक सामग्र...