हाथरस, सितम्बर 23 -- हाथरस, संवाददाता। लक्ष्मी-पन्ना पेड़े वाले की सासनी गेट स्थित दुकान पर छापेमारी के बाद मंगलवार को राज्य जीएसटी की एसआईबी यानि विशेष अनुसंधान शाखा मथुरा की टीम अलीगढ़ रोड स्थित ब्रांच पर पहुंची। यहां पर लेनदेन का रिकार्ड टीम में शामिल अधिकारियों ने खंगाला। यहां पर टीम करीब आधा घंटे तक रुकी। यहां से टीम ने महत्वपूर्ण दस्तावेज एकत्रित किए। मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे एसआईबी मथुरा की टीम लक्ष्मी पन्ना पेड़े वालों की दुकान पर पहुंची। जैसे ही टीम की तीन गाड़ियां यहां पर आकर रुकीं तो आसपास के लोग हैरत में पड़ गए। गाड़ियों से अधिकारी उतर कर सीधे दुकान के अदंर चले गए। यहां पर अधिकारियों ने दुकान पर मौजूद कर्मियों से बिल दिखाने के लिए कहा। कुछ देर बार मौके पर दुकान मालिक भी पहुंच गए। यहां पर दुकान की बिक्री से संबंधित बिल अधि...