हापुड़, सितम्बर 3 -- पिलखुवा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश मित्तल के नेतृत्व में मंगलवार को वैश्य अग्रवाल महासभा के नव निर्वाचित प्रधान लक्ष्मी नारायण मोदी के प्रतिष्ठान पर पहुंचकर उनको पटका पहनाकर जीत की बधाई दी। इस दौरान पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। लक्ष्मी नारायण मोदी ने कहा कि वैश्य अग्रवाल महासभा सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है। पिछले दो साल के कार्यक्रमों को लेकर समाज के लोगों में काफी चिंता थी। उन्होंने कहा कि चुनाव होने के बाद समाज के कार्यक्रमों में आई रुकावटों को दूर किया जाएगा और बढ़ चढ़कर कार्यक्रमों में भाग लिया जाएगा। इस मौके पर नगरध्यक्ष संजय बंसल अकेला, मंत्री हरित मित्तल, कोषाध्यक्ष बृजमोहन गुप्ता, विपुल बंसल, जय भगवान सिंघल, प्र...