सीवान, जून 16 -- सिसवन। प्रखंड क्षेत्र के साईपुर निरखापुर नौवका टोला तीमुहनी पर आयोजित नव दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है। यज्ञ के तीसरे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की जुटी और लोग परिक्रमा में जुटे रहे। संकट मोचन मंदिर के महंत जगत नारायण दास ने बताया कि यज्ञ के तीसरे दिन स्वाकार, आरती पूजन, वेदी पूजन सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु यज्ञ स्थल और यज्ञ में भाग ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...