छपरा, जनवरी 25 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लक्ष्मी नारायण ब्राह्मण हाई स्कूल, में फाइनेंसियल व डिजिटल लिटरेसी प्रोग्राम के तहत जिले के 50 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के एक-एक नोडल शिक्षक का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संभाग प्रभारी डॉ. अजय कुमार, एपीओ राजेश कुमार मांझी, मास्टर ट्रेनर बलवंत कुमार और प्रिया प्रदर्शनी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।मास्टर ट्रेनर बलवंत कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में बचत की आदत विकसित की जा सकती है, जिससे छोटी-छोटी रकम जोड़कर भविष्य में बड़ी पूंजी तैयार की जा सके और फिजूलखर्ची पर रोक लगे। डिजिटल लिटरेसी के अंतर्गत उन्होंने साइबर अपराधों के विभिन्न तरीकों की जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार पिन कोड पूछकर या अन्य माध्...