धनबाद, दिसम्बर 25 -- झरिया, प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा की ओर से बुधवार को झरिया लाल बाजार स्थित लक्ष्मी देवी सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में खेल उत्सव-खेलों के संग मुस्कान आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन विद्यालय के संयुक्त सचिव विनोद शर्मा ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मिस इंडिया एशिया ज़ाहिदा परवीन उपस्थित थीं। उन्होंने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास, अनुशासन, टीम भावना एवं सकारात्मक सोच विकसित करने का सशक्त माध्यम है। विशिष्ट अतिथि प्रांतीय संयोजक (खेलकूद) नीरज अग्रवाल, मंच अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, कार्यक्रम संयोजक पूनम शर्मा उपस्थिति रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य गौतम बनर्जी ने आयोजन की सराहना की। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक देकर सम्...