मैनपुरी, दिसम्बर 25 -- करहल तहसील क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर सहन में दबंगों ने पीड़ित की जमीन और सरकारी चकमार्ग पर कब्जा कर लिया है। शिकायत की गई तो क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा गलत पैमाइश कर रिपोर्ट लगाई गई। झूठी गवाही दर्शायी गई। पीड़ित के साथ पहुंचे एक दर्जन ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र दिया और कब्जा हटाने की मांग की है। करहल तहसील क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर (सहन) निवासी लालजीत सिंह पुत्र रघुराज सिंह ने एक दर्जन ग्रामीणों के साथ डीएम को शिकायती पत्र दिया। लालजीत सिंह ने बताया कि सहन में चकमार्ग और पीड़ित के निजी गाटा नंबर पर विपक्षी रिखराज सिंह, शिवम चौहान, अमन उर्फ अमनेंद्र, रविंद्र सिंह चौहान, विजय सिंह, प्रवीन उर्फ अक्कू ने कब्जा कर लिया है। पीड़ित की शिकायत पर क्षेत्रीय लेखपाल अमित चौहान एवं कानूनगो जगदीश प्रसाद ने विपक्षियों से ...