जमुई, सितम्बर 27 -- लक्ष्मीपुर । निज संवाददाता जमुई खड़गपुर एन एच 333 स्थित लक्ष्मीपुर बाजार और चौंक पर ट्रैफिक का कोई नियम का अनुपालन करते नहीं देखा जाता है। जिससे हमेशा कुछ देर के लिए जाम की समस्या उत्पन्न होते रहता है। जहां हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जाम की स्थिति का कारण चौंक और बाजार में बेतरकीव तरीके से ऑटो लगाना बताया जाता है। जिस लेकर प्रशाशन भी उदासीन दिखते हैं। इस तरह की समस्या से बाजार आने जाने वाले लोगों से जूझना पड़ता है। जबकि वर्तमान में नवरात्र चल रहा है। इस दौरान लक्ष्मीपुर में चार दिन मेला का आयोजन होता है। मेला को लेकर बाजार में काफी भीड़ देखा जाता है। इस भीड़ में ऑटो और टोटो चालक सवारी बैठाने के लिए बीच सड़क पर वाहन खड़ा करते हैं। सवारी बैठाने के फेर में उसे दूसरे के परेशानी का कोई डर नहीं होता है। जबकि इस दौरान स्थ...