बेगुसराय, मई 29 -- बखरी,निज संवाददाता। राटन पंचायत के बगरस गांव स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी में चल रहे नौ दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। यज्ञ स्थल श्रद्धालुओं से पूरी तरह भरा रहा और वातावरण पूरी तरह से भक्ति रस में डूबा नजर आया। श्रद्धालुओं ने फलाहारी बाबा लक्षण दास के सान्निध्य में हवन पूजन में भाग लेकर आहुति दी। सुबह से देर शाम तक श्रद्धालु मंडप में स्थापित विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा और आरती में लीन रहे। बुधवार की देर शाम वाराणसी से आए आचार्यों द्वारा यज्ञस्थल पर दिव्य महाआरती की गई जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भजन-कीर्तन और आरती के दौरान श्रद्धालु भक्ति में सराबोर होकर तालियां बजाते रहे और भगवान के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। काशी विश्वनाथ सेवा संस्थान के राघव झा ने आर...