जमशेदपुर, जुलाई 15 -- उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीनगर, बर्मामाइंस को प्लस टू विद्यालय में उन्नयन की अनुशंसा जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू की ओर से की गई है। इसके लिए सोमवार को विद्यालय प्रबंधन की ओर से आभार समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विधायक पूर्णिमा साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उनके आगमन पर शिक्षकों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार प्रकट किया। समारोह में स्कूल प्रबंधन समिति, अभिभावकगण और छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद विधायक ने विद्यालय की विभिन्न समस्याओं को सुना और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया, ताकि छात्रों की पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा न आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...